Current Affairs today 2023
Mission SUCCESS
1. दुनिया का सबसे पुराना होटल--दुनिया में ऐसे कई होटल है , जो काफी पुराने हैं हालांकि वह समय के साथ बदलते रहते हैं ।लेकिन जापान में एक ऐसा होटल है जो आज भी अपने इतिहास को बरकरार रखे हुए हैं या दुनिया का सबसे पुराना होटल है जिसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है ।इस होटल का नाम निशियामा ओनसेन कियूनकन है।
इसे 14 अक्टूबर 705 में बनवाया गया था ।करीब 1300 साल पुराने इस होटल को आज उनके परिवार की 52 पीढ़ी चला रही है। इस होटल में दुनियाभर से लोग आते हैं यह होटल अपने आलीशान गर्म झंडू के लिए प्रसिद्ध है जो इसे अन्य होटलों से अलग और सबसे खास बनाता है इस होटल के एक और खूबसूरत नदी बहती है तो दूसरे और घना जंगल है। इस होटल में कुल 37 कमरे जिसका एक रात का किराया करीब ₹33000 है। आखरी बार साल 1997 में इसका नवीनीकरण किया गया था।
2. तंबाकू का पहली बार उल्लेख--तंबाकू का सबसे पहले उल्लेख क्रिस्टोफर कोलंबस ने पहली बार 15 नवंबर 1492 को तंबाकू का उल्लेख किया था।
3. ऑस्ट्रेलिया की खोज --24 नवंबर 1642 को डच खोजकर्ता अवेल तस्मान ने ऑस्ट्रेलिया के खोज की थी।
4. भारत में पहली बार दौड़ी मालगाड़ी --22 दिसंबर 18 से 51 को मालगाड़ी रुड़की से पिरान कलियर के बीच चलाई गई थी।यह मालगड़ी भारत की पहली रेलगाड़ी भी थी । इस मालगाड़ी से एक नहर के निर्माण के लिए मिट्टी भेजी गई थी इसके 2 वर्ष के बाद सन 1853 में मुंबई से ठाणे के बीच पहली यात्री ट्रेन चलाई गई।
5. पहली बार इमरजेंसी टेलीफोन नंबर की शुरुआत-30 जून 1937 को लंदन में दुनिया के पहले इमरजेंसी टेलीफोन नंबर 999 की शुरुआत हुई थी । इमरजेंसी टेलीफोन नंबर एक ऐसी सेवा है ।जो मुश्किल में फंसी किसी भी शख्स तक तुरंत मदद पहुंचाने के लिए काम करती थी।
6. पहला सफल अंतरराष्ट्रीय रेडियो प्रसारण --27 मार्च 899 को इटली के अविष्कारक जी मारकोनी ने इंग्लिश चैनल के आर पार रेडियो प्रसारण में सफलता पाई ।उत्तरी फ्रांस इंग्लैंड में ' द टाइम्स अखबार ' को संदेश भेजा गया था ।सन 1990 में वायरलेस टेलीग्राफी पर काम करने के बाद मारकोनी ने सन 1897 में पहले वायरलेस संदेश भेजा था।
7. हफ्ते में 5 दिन और रोज 8 घंटे काम करने की योजना पहली बार लागू हुई-- 25 सितंबर, 1926 को फोर्ड मोटर कंपनी के संस्थापक हेनरी फोर्ड ने यह लागू की थी यह योजना उस समय लागू की गई थी। जब लोग 10 से 16 घंटे तक फैक्ट्रियों में काम करते थे। बाद में धीरे-धीरे यह योजना दुनियाभर में अपनाई जाने लगी।
8. भारत ने फतह किया मंगल ग्रह --भारत में अपना मंगलयान मार्स आर्बिटर मिशन 5 नवंबर 2013 को प्रतिस्थापित किया। मंगल ग्रह के लिए जान भेजने वाला भारत चौथा देश है। यही पहला ऐसा देश है जिसने पहली बार में सफलतापूर्वक ऐसा प्रक्षेपण किया। 24 सितंबर 2004 को मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचा। मंगलयान आज भी वहां मौजूद है इसे इसरो ने बनाया था।
9.अंतरिक्ष पर्यटन की शुरुआत --अमेरिका के अरबपति इंजीनियर डेनिश एंड नीति तो 28 अप्रैल 2001 को पहले पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष में गए। इसके लिए उन्होंने $20000000 चुकाए और 7 दिन 22 घंटे अंतरिक्ष में रहे।
10. अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी गूगल की स्थापना --
4 सितंबर 1998 को अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के 2 छात्रों लैरी पेज और निसर्ग ग्रीन ने गूगल की स्थापना की थी। आज गूगल इंटरनेट की दुनिया में सबसे बड़ा नाम है। गूगल को अपना नाम एक गलत शब्द से मिला था। इसका मूल शब्द था। गूगल,इसका मतलब होता है एक के आगे 100 जीरो।