Today current Affairs in hindi (22 मार्च करंट अफेयर्स)

 

डेली करेंट अफेयर्स 2023 (Daily Current Affairs 2023): Today Current Affairs 2023 in Hindi


आज हम आपको इस लेख में current affairs ke बारे में questions आपको देंगे जिससे आपकी ज्ञान बहुत तेजी से बढ़े, और आप किसी भी परीक्षा में आपके नंबर अच्छे आयेंगे इसलिए इस लेख को पूरा पढ़ें मैने आज का करंट अफेयर्स प्रोवाइड कराया लेकिन अगले दिन सायद प्रोवाइड नही करा पाऊंगा-

22 मार्च का करंट अफेयर्स 2023(today current affairs in hindi)


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

Q. भूमध्य रेखा के उत्तर या दक्षिण में किसी स्थान पर दी गई कोणीय दूरी क्या कहलाती है
Ans. अक्षांश

Q. ‘ट्रॉपिक ऑफ कैंसर’ क्या है
Ans. 23 1/2° उत्तरी अंक्षाश रेखा

Q. धरातल पर 1° अक्षांश की दूरी कितने किमी के तुल्य होतीहै
Ans. 111 किमी

Q. भूमध्य रेखा के अतिरिक्त कौन-सी अक्षांश रेखा पृथ्वी को दो बराबर अक्षांश वृत कहाँ से होकर जाती है
Ans. मालागासी

Q. वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है,क्या कहलाती है
Ans. भूमध्य रेखा

Q. 66 1/2° दक्षिणी अक्षांश वृत कहाँ से होकर जाती है
Ans. मालागासी

Q. वह काल्पनिक रेखा जो भूमध्य रेखा को समकोण पर काटती हे,क्या कहलाती है
Ans. देशांतर

Q. दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को किस नाम से जाना जाता है
Ans. गोरे

Q. एक देशांतर से दूसरे देशांतर के बीच कितना समयांतराल होता है
Ans. 4 मिनट

Q. किस अक्षांश रेखा पर रात व दिन समान होते हैं
Ans. भूमध्य रेखा पर

Q. 1° देशांतर की सबसे अधिक दूरी कहाँ होती है
Ans. विषुवत रेखा पर

Q. कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है
Ans. 180

Q. कुल देशांतरों की संख्या कितनी है
Ans. 360

Q. विषुवत रेखा के समानांतर कल्पित रेखाओं को क्या कहते हैं
Ans. अक्षांश रेखा

Q. पृथ्वी के उत्तरी व दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखाक्या कहलाती है
Ans. देशांतर रेखा

Q. प्रधान मध्यान्ह रेखा किस स्थान से होकर गुजरती है
Ans. ग्रीनविच

Q. ग्रीनविच रेखा क्या है
Ans. 0° देशांतर

Q. पृथ्वी 1 घंटे में कितने देशांतर घूम लेती है
Ans. 15°

Q. दक्षिणी ध्रुव का अक्षांश क्या है
Ans. 90°

Q. दो स्थानों के देशांतर में 1° का अन्तर होने पर उनके समय में कितना अन्तर होगा
Ans. 4 मिनट

Q. विश्व का कौन-सा नगर भूमध्य रेखा के सबसे निकट है
Ans. सिंगापुर

Q. देशांतर रेखाएँ किस दिशा में किस दिशा में खींची जाती है
Ans. उत्तर दिशा से दक्षिण दिशा में

Q. भूमध्य रेखा की ओर जाने पर दशांतरों के बीच की दूरी पर क्या प्रभाव पड़ता है
Ans. बीच की दूरी बढ़ती है।

Q. भूमध्य रेखा से ऊपर 0° से 90° क्या कहलाता है
Ans. उत्तरीगोलार्द्ध

Q. भूमध्य रेखा से नीचे 0° से 90° क्या कहलाता है
Ans. दक्षिणी गोलार्द्ध

22 मार्च का करंट अफेयर्स 2023(today current affairs in hindi)


🎯 22 March 2023 Current Affairs   🎯 

Where is the ISSF World Cup Shooting Championship being organized?
ISSF वर्ल्ड कप शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?
Answer: — Bhopal/भोपाल

Who will be honored with Sangeet Kalan- idhi Award recently?
किसे हाल ही में ‘संगीत कलानिधि पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा ?
Answer: — Bombay JayShree/बॉम्बे जयश्री

Recently which has been declared as the 1st tourism and cultural capital of SCO?
हाल ही में किसे SCO की पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी घोषित किया गया है ?
Answer: — Varanasi/वाराणसी

Which country former cricketer Tim Paine has announced his retirement?
किस देश के पूर्व क्रिकेटर टिमपेन ने हाल ही में क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है ?
Answer: — Australia/ऑस्ट्रेलिया

Recently where will India host the 2023 SAFF Championship?
कहाँ 2023 SAFF चैम्पियनशिप की मेजबानी होगी?
Answer: — Bengaluru/बेंगलुरु

Where has 'Aerator cum Dancing Fountain' been inaugurated recently?
कहाँ पर हाल ही में ‘एरेटर कम डांसिंग फाऊंटेन’ का उद्धघाटन किया गया है ?
Answer: — Srinagar/श्रीनगर

Who won single title Indian Wells Masters recently?
किसने इंडियनवेल्स मास्टर्स का सिंगल्स खिताब जीता?
Answer: — Carlos Alkraj/कार्लोस अलकराज

22 मार्च का करंट अफेयर्स 2023(today current affairs in hindi)




Shiving pal

मेरा नाम शिविंग पाल है मैं इस वेबसाइट पर रोजाना नई नई जानकारी उपलब्ध कराता हूं। मुझे लिखने का शौक है और मैं इस वेबसाइट पर रोजाना पोस्ट लिखता हूं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post